अमरावती

हमारे हक्क की जमीन हमसे ना छुड़ाई जाए

स्वराज्य संगठन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन

  • अन्यथा आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५– पूर्व महापौर की ओर से जमीन छुड़ाने के संबंध में स्वराज्य सामाजिक संगठन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि मौजे-वडाली सर्वे नं.६९/२ यह जमीन विजय प्रभाकर शेंडे व अन्य हमारे मालकी के हक्क की खेत जमीन है. यह जमीन उन्हेें ३५ से ४० वर्ष तक कोर्ट द्वारा प्राप्त हुई है. किंतु पूर्व महापौर अशोक डोंगरे यह छुड़ाने का प्रयास कर रहे है. यह जमीन हमें नियम के अनुसार प्राप्त हुई है. इस संबंध में संस्था का झूठा दावा अशोक डोंगरे कर रहे है. इस परिसर के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे ऐसे कार्य कर रहे. अत: आपसे निवेदन है कि कुछ जातीय तनाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अत: संबंधित पर कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिया जाए.
यह जमीन की बिक्री की झेरॉक्स ज्ञापन के साथ जोडी है. इस व्यक्ति पर जातीय तनाव निर्माण करने का कानून अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है. इस निवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन किया जायेगा, इसकी जिम्मेदारी भी प्रशासन की रहेगी, ऐसा निवेदन बीएस राय, जीआर शेरेकर, एन.एम. वानखडे, प्रदीप गायकवाड, नंदकिशोर काले, पीआर बुरडे, एम के धांडे, एमएस जावरकर, टी एस चतुर, आरसी पटेल, आर एस कासदेकर, प्रकाश कोष्टी ने किया है.

Related Articles

Back to top button