अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
तामझाम से दूर विधायक हमारी….
अमरावती/दि.14 – अमूमन सांसदों व विधायकों द्वारा कही पर भी आने-जाने हेतु अपने साथ लंबा चौडा लावलष्कर रखा जाता है. किंतु इससे विपरित स्थानीय विधायक सुलभा खोडके तथा उनके पति व राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके हमेशा ही दुपहिया वाहन पर सवार होकर शहर में घुमते दिखाई देते है. हाल ही में खोडके दम्पति ने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बैटरी चलीत ई-दुपहिया खरीदी. जिस पर सवार होकर आज सुबह खोडके दम्पति किसी कार्यक्रम में रवाना होते हुए.