अमरावतीमहाराष्ट्र

ऐसी होगी हमारी नई वंदे भारत ट्रेन

अमरावती/दि.19- वंदे भारत भारत स्लिपर ट्रेन जिसे हम चेअर कार भी कहते है भीतर से ऐसी होगी. वंदे भारत चेअर कार ट्रेन की कुछ तस्वीरे बाहर आई है. जो हवाई जहाज और भारत में किसी भी सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट से शानदार होगी. वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होगे. जिसमें 11 एसी थ्री टायर, 4 एसी टू टायर और एक एसी फस्ट कोच बनाए गए है. इसकी कुल कैपेसीटी 823 यात्रियों की होगी. जिसमें 611 एसी थ्री टायर, 188 एसी टू टायर और 24 एसी फस्ट के लिए होंगे. यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की जगह भी चलाई जाएगी.
इसमें सेन्सर बेस्ड, लाईट व्यवस्था, इंटर कम्युनिकेशन द्वार और शौचालय संचालित होंगे.

Back to top button