अमरावती

मुस्लिम बहुल बस्तियों की ओर मनपा का कोई ध्यान नहीं

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यासीर भारती ने लगाया आरोप

आयुक्त आष्टीकर को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन
अमरावती-दि.19 शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित मुस्लिम बहुल बस्तियों में साफ-सफाई जैसी मुलभूत सुविधा की ओर स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. साथ ही इन इलाकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष यासीर भारती ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन सौंपते हुए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जल्द से जल्द साफ-सफाई के काम शुरू करवाने की मांग की है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, विगत एक-दो माह के दौरान हुई बारिश के चलते मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हर ओर किचड और गंदगी का आलम रहा. जिसकी ओर बार-बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद भी मनपा प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में कचरे व गंदगी के लगातार बढते ढेर की वजह से पूरे परिसर में मख्खि-मच्छरों व अन्य कीडे-मकौडों की भरमार हो गई. जिसकेे चलते क्षेत्र में कई किस्म की बीमारियां भी फैलने लगी. जिनकी रोकथाम के लिए इन परिसरों में कीटनाशक दवाओं का छीडकाव तक नहीं किया गया. इससे साफ होता है कि, मनपा प्रशासन द्वारा जानबूझकर मुस्लिम बहुल इलाकों की अनदेखी की जा रही है. जो सीधे-सीधे अन्याय है. अत: मनपा प्रशासन को चाहिए कि, शहर के सभी इलाकों के साथ सम-समान नजरियां रखा जाये और मुस्लिम बहुल इलाकों में भी मुलभूत सुविधाओं एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के प्रति ध्यान दिया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष यासीर भारती के साथ मुस्लिम बहुल इलाकोें के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button