-
कोविड अस्पतालों व केयर सेंटरों की स्थिति दिलासादायक
अमरावती/दि.१३ – सितंबर माह के तीसरे सप्ताह तक अमरावती में यह स्थिति हो गयी थी कि, कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज हेतु भरती कराने और बेड प्राप्त करने के लिए एक-एक कोविड अस्पताल के चक्कर मारने पड रहे थे, डॉक्टरों के सामने हाथ जोडने पड रहे थे. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सिफारिशें करवानी पड रही थी, ताकि कोरोना संक्रमित मरीज को एक अदद बेड मिल जाये. लेकिन महज दो से तीन सप्ताह में यह स्थिति पूरी तरह से बदल गयी है और अब जिले के सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में हालात बिल्कूल उल्टे हो गये है.
बता दें कि, विगत २० दिनों से अमरावती जिले में मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और पिछले आठ दिनों के दौरान तो इससे पहले की तुलना में यह संख्या घटकर आधे पर आ गयी है. अमरावती में सुपर स्पेशालीटी सहित ११ कोविड अस्पताल और ५ कोविड हेल्थ केयर सेंटर कार्यान्वित है. जिनमें कुल बेड की संख्या १ हजार ५३६ है. १२ अक्तूबर को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार इस समय इन १५३६ बेड में से ९७९ बेड रिक्त है. जानकारी के मुताबिक जिले के ११ कोविड अस्पतालों में सामान्य, ऑक्सिजन व आयसीयू बेड की संख्या १२७१ है. जहां पर सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार ५०२ मरीज भरती थे और ७६९ बेड खाली पडे थे. वहीं जिले के ५ कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में २६५ बेड की व्यवस्था है. जहां इस समय केवल ५५ संक्रमित मरीज भरती है और २१० बेड रिक्त पडे है.
उल्लेखनीय है कि, विगत अगस्त व सितंबर माह के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही थी और इन दो माह के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पतालों में बेड मिलना भी कठीन था. लेकिन अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बडी तेजी से कम हुई है. साथ ही बडे पैमाने पर संक्रमित मरीज कोविडमुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज प्राप्त कर अपने घर जा रहे है. ऐसे में कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. जिसकी वजह से इस समय लगभग सभी स्थानों पर बडी संख्या में बेड रिक्त पडे है.
- इस समय कोरोना के नये संक्रमित मरीज मिलने का प्रमाण घटा है. वहीं दूसरी ओर इससे पहले कोरोना संक्रमित पाये गये अधिकांश मरीज कोविडमुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज प्राप्त कर चुके है. जिसके चलते अब सभी कोविड अस्पतालों में बडे पैमाने पर बेड रिक्त पडे है, लेकिन अभी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में अब भी पूरी तरह से सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
– डॉ. श्यामसुंदर निकम जिला शल्य चिकित्सक
कोविड अस्पतालों की स्थिति
कोविड अस्पताल कुल बेड मरीज भरती रिक्त बेड
- सुपर स्पेशालीटी ३०० १३९ १६१
- पीडीएमसी २०० ८५ ११५
- दयासागर ६० ४८ १२
- बेस्ट हॉस्पिटल ५७ २८ २९
- बख्तार हॉस्पिटल ४२ ३९ ०३
- महावीर प्राईम पार्क १०९ २८ ८१
- माझी माय ४१ १५ २६
- झेनिथ हॉस्पिटल १०८ ४७ ६१
- पर्ल हॉस्पिटल ८४ २१ ६३
- गोडे हॉस्पिटल १०० २८ ७२
- अंबादेवी हॉस्पिटल ७० १४ ५६
- एक्झान हॉस्पिटल १०० १० ९०
- कुल १२७१ ५०२ ७६९
कोविड हेल्थ केयर सेंटरों की स्थिति
सेंटर का नाम कुल बेड मरीज भरती रिक्त बेड
- अचलपुर ४० १३ २७
- नांदगांव ट्रामा ५० २२ २८
- ढोले हॉस्पिटल ५५ १३ ४२
- मोझरी १०० ०७ ९३
- मोर्शी २० ०० २०
- कुल २६५ ५५ २१०