प्रतिनिधि/दि.१९
अमरावती – विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल अंतर्गत रहनेवाले अमरावती प्रादेशिक विभाग के सभी बडे व मध्यम प्रकल्पों में इस समय औसत ७३.४४ फीसदी जलसंग्रह हो गया है और संभाग के ५११ छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में से ८ प्रकल्प १०० फीसदी भर चुके है. ज्ञात रहे कि, अमरावती संभाग में ९ बडे, २५ मध्यम तथा ४७७ लघु जलसंग्रहण प्रकल्प है. इस बार बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में जबर्दस्त बारिश हुई है. जिससे सभी बांधों का जलस्तर उंचा उठा है. ऐसे में सिंचाई के पानी को लेकर किसानों की चिंता खत्म हो गयी है. इस बार हुई जबर्दस्त बारिश की वजह से संभाग के चार बांधों से अगस्त माह में ही जलविसर्ग शुरू करने की नौबत आन पडी है. जिसके तहत अमरावती जिले के सबसे बडे प्रकल्प अप्परवर्धा बांध के तीन दरवाजों को १० सेंटीमीटर खुला रखते हुए जलविसर्ग किया जा रहा है. इससे पहले इस बांध के ११ दरवाजों को ३५ सेंटीमीटर तक खोला गया था और जलसंग्रहण की स्थिति को देखते हुए इस समय केवल ३ दरवाजों को ही खुला रखा गया है. वहीं यवतमाल जिले के बेंबला प्रकल्प के २ दरवाजों को २० सेंटीमीटर, बुलडाणा जिले के पेनटाकली प्रकल्प के २ दरवाजों को १० सेंटीमीटर खोला गया है. साथ ही खडकपूर्णा प्रकल्प से भी जलविसर्ग शुरू किया गया है. ऐसे में इन सभी प्रकल्पों पर जलविसर्ग का दृश्य देखने हेतु पर्यटकों की भीडभाड देखी जा रही है.