जिले की कुल महिलाओं में से 32.99 फीसद महिलाएं ही ‘लाडली बहन’
जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वाली कुल 11,95,570 महिलाएं
* लाडली बहन योजना में केवल 3,94,474 महिलाएं ही पात्र
* योजना की पात्रता हेतु है कडे मानक, कई आवेदन हुए खारिज
अमरावती/दि.16 – राज्य की महायुति सरकार द्वारा राज्य की सभी महिलाओं एवं युवतियों हेतु ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ योजना शुरु की गई है. इस योजना के तहत पात्र रहने वाली लाभार्थी महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से प्रतिमाह 1 हजार 500 रुपयों का लाभ दिया जाना है. परंतु इस योजना में पात्र रहने हेतु सरकार की ओर से कुछ मानक तय किये गये है. जिसके चलते सभी महिलाएं इस योजना हेतु पात्र नहीं है, बल्कि सरकार द्वारा तय मानकों तथा नियमों व शर्तों को पूरा करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में हाल ही मेें आगामी विधानसभ चुनाव हेतु किये गये मतदाता पुनरिक्षण सर्वेक्षण के उपरान्त जारी की गई प्रारुप मतदाता सूची के मुताबिक अमरावती जिले में 11 लाख 95 हजार 570 महिला मतदाता है. जाहीर है कि, मतदाता सूची में नाम शामिल रहने वाली महिलाओं व युवतियों की आयु 18 वर्ष से अधिक है. परंतु जिला परिषद के महिला व बालकल्याण विभाग की ओर से लाडली बहन योजना को लेकर जारी आंकडों के मुताबिक आज 16 अगस्त तक अमरावती जिले में 3 लाख 94 हजार 474 महिलाएं इस योजना के तहत पात्र मानी गई है. जिनके नामों की सूची को राज्य सरकार के पास भेजने हेतु जिलाधीश व संभागीय आयुक्त कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है. यानि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु रहने वाली कुल महिलाओं में से केवल 32.99 फीसद महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
बता दें कि, निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदाताओं की संख्या का ब्यौरा जारी किया गया है. जिसके मुताबिक धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में 1,51,965, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में 1,69,792, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में 1,75,437, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 1,39,122, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में 1,45,776, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 1,39,114, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 1,37,328 व मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में 1,37,036 ऐसे जिले में कुल 11,95,570 महिला मतदाता है. वहीं जिला महिला व बालविकास विभाग की ओर से जारी किये गये तहसील निहाय आंकडों के मुताबिक अमरावती में 78,238, भातकुली में 16,401, धारणी में 25,366, चांदूर बाजार में 28,682, अंजनगांव सुर्जी में 21,966, धामणगांव रेल्वे में 20,743, नांदगांव खंडे. में 19,895, दर्यापुर में 25,007, अचलपुर में 43,083, चिखलदरा में 19,627, तिवसा में 16,730, चांदूर रेल्वे में 15,150, मोर्शी में 28,234 तथा वरुड में 25,352 ऐसे जिले में कुल 3,94,474 महिलाओं के आवेदन लाडली बहन योजना हेतु पात्र पाये गये है.
इस संदर्भ में जानकारी व प्रतिक्रिया हेुत संपर्क किये जाने पर जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडकी ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना में पहले ही पात्रता हेतु कुछ मानकों तथा नियमों व शर्तों का उल्लेख किया गया है और उन नियमों व शर्तों को पूरा करते हुए उन मानकों पर खरा उतरने वाली महिलाओं को ही लाडली बहन योजना हेतु पात्र माना गया है. इस योजना के तहत जिले भर से करीब 4 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से 3 लाख 94 हजार 474 आवेदनों को पात्र माना गया और बेहद अत्यल्प संख्या में आवेदन रद्द या खारिज किये गये. वहीं पात्र पाये गये सभी आवेदनों को शासन के समक्ष भेज दिया गया है और अब पात्र लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में अब लाडली बहन योजना की अनुदान राशि भी जमा होनी शुरु हो गई है.