अमरावती

जिलाधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव

30 फीसदी अधिकारी व कर्मचारी कोरोना बाधित

अमरावती / प्रतिनिधि दि.6 – जिलाधिकारी कार्यालय से शासकीय यत्रंणाए चलायी जाती है. संपूर्ण जिलेभर में योजनाओं का संचालन यही से होता है. किंतु अब जिलाधिकारी कार्यालय के 30 फीसदी से अधिक अधिकारी व कर्मचारी कोरोना बाधित पाए जाने से कामकाज पर इसका असर पडेगा. जिलाधिकारी कार्यालय के निवासी उपजिला अधिकारी ,राजस्व उपजिला अधिकारी उसी प्रकार सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी, जमाबंदी उपजिला अधिकारी तथा कर्मचारी कोरोना बाधित होने की वजह से कार्यालय में उपस्थिती नगण्य दिखाई दे रही है.
जिलाधिकारी कार्यालय सहित अमरावती व भातकुली तहसील कार्यालय में भी कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव दिखाई दिया. जिसमें कामकाज में अडचने निर्माण हो रही है. लॉकडाउन की वजह से कार्यालयों में कामकाज के लिए आनेवाले नागरिकों की संख्या कम थी, जिसकी वजह से ज्यादा असर कामकाज पर नहीं दिखाई दिया. किंतु अब शनिवार से लॉकडाउन शिथिल कर दिया गया है अब शासकीय कार्यालय में नागरिकों की भीड बढेगी. जिससे कामकाज पर इसका असर पडेगा, महानगर पालिका, जिला परिषद व संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में भी कोरोना संक्रमण फैला है. जिसकी वजह से यहां भी अधिकारी व कर्मचारी बाधित हुए है.

Related Articles

Back to top button