अमरावती

दर्यापुर में डेंगू व टायफेड का प्रादुर्भाव

भाजयुमो ने की उपाय योजना की मांग

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.१७ – शहर में इन दिनों डेंगू व टायफेड का प्रादुर्भाव बढ रहा है. इस रोग के प्रतिबंध के लिए उपाय योजना के तहत परिसर में छिडकाव करने की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगरपालिका से की गई है. भाजयुमो द्वारा इस आशय का निवेदन शहर अध्यक्ष रोशन कट्यारमल के नेतृत्व में नगरपरिषद कार्यालय में सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि शहर में बडे प्रमाण में डेंगू व टायफेड का प्रादुर्भाव बढ रहा है. जिसमें नगरपालिका शहर के हर वार्ड में औषधी का छिडकाव करें नगरपालिका में नई फॉगिंग मशीन लायी गई है. वह सिर्फ शोकेश की वस्तु बनकर रखी है. उसका उपयोग करें, व उपाय योजना करे जिससे रोगों के प्रादुर्भाव की रोकथाम होगी. ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई समय पवन घुनारे, सागर विलेकर, सागर मलिए, अभिषेक ढोके, अक्षय विलेकर, अंकुश पवार, प्रयेश रावाले, राहुल सोलंके उपस्थित थे.

Back to top button