चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.९ – शहर में जगह -जगह पानी जमा,गंदगी से पटी नालियों की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से कोरोना के संकट के साथ ही अब डेंगु का प्रकोप भी बढ़ते जा रहा है. विगत 15 दिनों में शहर में अनेक लोग डेंगु का शिकार हुए हैं. विविध अस्पतालों में डेंगु के मरीजों की बढ़ती भीड़ से यह पता चल रहा है कि चांदूर रेल्वे शहर में अब डेंगु पांव पसारने लगा है.
बता दें कि विगत सप्ताहभर से बारिश की लुकाछिपी, मौसम में गर्माहट, मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तहसील में मौसमी बीमारियां बढ़ रही है. शहर के विविध निजी अस्पताल और लॅब से जानकारी लिये जाने पर तहसील में डेंगू के मरीज बड़े पैमाने पर पाये जा रहे हैं. ग्रामीण अस्पताल में भी मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. सर्दी, खांसी के साथ ही जलजन्य बीमारियां भी पनपने लगी है. ग्रामीण अस्पताल के डॉ. मरस्कोल्हे ने बताया कि खून की पेशियां कम होने पर डेंगु के प्राथमिक लक्षण दिखाई देते हैं. ग्रामीण अस्पतालों में डेंगु की जांच कराने की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को इसका पता तुरंत नहीं लगता. शहर के डॉ. सागर वाघ ने बताया कि तहसील के अनेक गांवों सहित शहर के इंदिरा नगर और पात्रिकर कॉलोनी परिसर में डेंगु के मरीज बड़े पैमाने पर पाये गए.