अमरावती

जिले में डेंगू का प्रकोप बढा

अकेले चांदुर रेलवे में १०० से अधिक रोगी

अमरावती/दि.५ – कोरोना महामारी के साथ ही अब डेंगू का प्रकोप बढता जा रहा है. अकेले चांदुर रेलवे तहसील में १०० से अधिक रोगी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. जिनका निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके साथ ही अचलपुर-परतवाडा व अमरावती शहर में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. जबकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की इस भयावह होती जा रही स्थिति से बेखबर है. स्वास्थ विभाग के रिकार्ड पर जिले में केवल ७७ डेंगू मरीज दर्ज है.
चांदुर रेलवे में पिछले एक सप्ताह से बुखार, बदन दर्द, कमजोरी के सैकडों मरीज अस्पताल पहुंचे. इनमें से कई मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चांदूर रेलवे शहर में ही ६० से ७० मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गए. जबकि तहसील में १०० से अधिक मरीज है. अधिकांश मरीजों पर निजी अस्पतालों इलाज चल रहा है. आर्थिक रुप से संपन्न परिवार अपने परिवार के डेंगू पीडित को अमरावती शहर के बडे निजी अस्पताल में दाखिल कर रहे हैं. अधिकांश रिपोर्ट में मरीजों की वाइट प्लेटलेट्स तेजी से कम होने की जानकारी डॉक्टरों ने दी है. ग्रामीण अस्पताल के डॉ. मरसकोल्हे ने भी डेंगू के तेजी से प्रसार होने की पुष्टि की है. जबकि स्वास्थ्य यंत्रणा केवल ड्राय डे के सुझाव तक ही सीमित है.
नहीं चांदुर रेलवे के इंदिरा गनर, राम नगर, भारत नगर, विरुल रोड, मंगलमूर्ति नगर में डेंगू का सर्वाधिक प्रयास हो रहा है. ग्रामीण सरकारी अस्पताल में जा रहे मरीजों के खून के नमूने पुणे की लैब में जांच के लिये भेजे जा रहे है. लेकिन पुणे से रिपोर्ट प्राप्त होने में लंबा समय लग रहा है. जिससे मरीजों की हालत और भी खराब हो रही है. ग्रामीण अस्पताल में जांच सुविधा नहीं होने की बात डॉ. मरसकोल्ह ने भी मानी है.
अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में डेंगू के ३७ मरीज होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. हालांकि प्लेटलेट कम होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. लेकिन अभी तक यह डेंगू के मरीज होने की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से आंकडा बढा नहीं है. अधिकांश क्षेत्र में बारिश का पानी जमा होने से मच्छरों की पैदावार बढ गयी है. ऐसे में यदि डेंगू के मच्छर पनप रहे है तो एक से ही कई मच्छर तैयार होकर पूरे शहर में कोहराम मचा रहे है. हालांकि इन दिनों संपूर्ण स्वास्थ्य प्रशासन कोरोना में जुटे रहने से छिडकाव व डेंगू की जनजागृति करने में पिछडा है.

डेली १० से अधिक मरीज

चांदुर रेलवे तहसील में डेंगू की स्थिति गंभीर है. ओपीडी में डेली १० से अधिक डेंगू मरीज पाए जा रहे हैं. मैंने अकेले अब तक १०० से अधिक डेंगू मरीजों पर उपचार किया है.
– डॉ. क्रांतिसागर ढोले

ग्रामीण में २८ मरीजों की पुष्टि

ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक २८ मरीज डेंगू के होने की पुष्टि हुई है. जबकि मनपा क्षेत्र में २८ मरीज पाये गये है. ठंड के मौसम मं यह संख्या कम होगी. लेकिन १००-१५० की बडी संख्या में यदि डेंगू के मरीज प्राप्त होते हैं तो यह गंभीर विषय है. इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग से जानकारी लेकर उपाय योजना करने के सख्त आदेश दूंगा. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप कम करने छिडकाव किया जा रहा है. ड्राय डे मनाने की सलाह भी दी जा रही है.
– दिलीप रणमले, डीएचओ, झेडपी.

 

Related Articles

Back to top button