चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.१७- मौसम के बदलाव के चलते इसका पूरे जिले में सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल फीवर के लोगों चपेट में आने के कारण अस्पतालों में काफी भीड हो रही है. इस वायरल फीवर के कारण ग्रामीण अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड हो रही है. इसी के चलते निजी तथा सरकारी अस्पताल भर गए है. इसका असर चांदूर बाजार तहसील में भी दिखाई दें रहा है. चांदूर बाजार तहसील में सैंकडों नागरिक वायरल फीवर के चपेट में आ गए है और ग्रामीण अस्पताल तथा निजी अस्पतालों में भीड हो रही है. डॉक्टर की सलाह पर रक्त जांच करने के लिए पैथालॉजी लैब में मरीजों की कतारे लग रही है.कई लोगों को टायफाइड, मलेरिया से पीडित हो गए है. कई लोगों में हिमोग्लोबीन की मात्रा कम होने से बुखार व खांसी बढ रही है.
प्रत्येक परिवार में मरीज
एक ही परिवार के अनेक सदस्य बुखार की चपेट में आने से पूरा परिवार बीमार हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में इस बुखार का प्रकोप बहूत अधिक प्रमाण में दिखाई दे रहा है. पहले ही जिले में कोरोना का संक्रमण १० हजार की संख्या की ओर बढ रही है. इससे निपटे के लिए नागरिक कोशिश कर ही रहे है तब ही वायरल फीवर ने आक्रमण कर दिया है. ऐसे में नागरिक बहुत अधिक परेशान हो गए है.