अमरावतीमहाराष्ट्र

संतरा फसल पर फंगस रोग का प्रादुर्भाव

मोर्शी- वरूड तहसील के संतरा उत्पादक किसान हताश

* शासन से लगाई आर्थिक मदद की गुहार
मोर्शी/ दि.13– इस साल मोर्शी-वरूड तहसील सहित हिवरखेड परिसर में संतरा फसल पर फंगस रोग का प्रादुर्भाव होने से संतरा उत्पादक किसानों के बागानों का संतरा गल रहा है. जिसमें दोनों ही तहसील के संतरा उत्पादन किसानों का आर्थिक नुकसान हुआ है. आर्थिक नुकसान के चलते सभी किसान हताश हो चुके है और उन्होंने शासन से आर्थिक मदद किए जाने की गुहार लगाई.
इस साल लगातार बारिश के चलते संतरा झाड के पत्ते पीले पड गये और बारिश के बाद फसल पर फंगस रोग का प्रादुर्भाव हुआ. जिससे झाड पर स्थित संतरा फल गल कर टपकने लगा. फंगस का प्रादुर्भाव होने पर संतरा उत्पादक किसानों के हाथ से नगद फसल निकल जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. इस रोग पर उपाय योजना कृषि विभाग द्बारा सर्वे कर की जाए और शासन नि:शुल्क औषधियों का वितरण करें, ऐसी मांग किसानों द्बारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button