प्रतिनिधि/दि.२३
अमरावती-बडनेरा शहर की सर्विस गल्लियोंं में कचरे की वजह से बारिश का पानी रुक रहा है. वहीं यहां पर जंगली घास भी उग आयी है. जिससे मच्छरों की पैदास बढ गई है. इससे परिसर में रहने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य बिगडने की संभावना बढ रही है. लेकिन मनपा प्रशासन की ओर से इस ओर अनदेखी की जा रही है. बता दे कि, बडनेरा शहर में इस बार जोरदार बारिश हुई है. जिसके चलते अनेक जगहों पर जंगली घास उग आयी है. कोरोना महामारी के चलते शरहवासी अपनी सेहत का विशेष ख्याल रख रहे है. लेकिन अन्य बीमारियां भी फैलने की संभावना है. साफ सफाई का अभाव रहने से बडनेरा शहरवासियों को अन्य बीमारियां भी घेर सकती है. स्थानीय पार्षदों के अलावा मनपा प्रशासन की ओर से शहर की साफ सफाई पर अधिक ध्यान देने की मांग की जारही है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे है. इन कचरों के ढेर को हटाकर डंम्पिग यार्ड पर ले जाया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप नहीं बढेगा. वहीं शहर की साफ सफाई कर नागरिकों को रहात दिलाने की मांग की जा रही है.