अमरावतीमुख्य समाचार

17 को अमरावती में ‘आउटरीच प्रोग्राम’

विदर्भ से कृषि उपज, फल व साग-सब्जी निर्यात के उपलब्ध होंगे अवसर

* अपेडा व एग्रो विजन फाउंडेशन का संयुक्त उपक्रम
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.13- विदर्भ क्षेत्र से कृषि उत्पादनों, फल एवं साग-सब्जी के निर्यात हेतु बडे पैमाने पर अवसर उपलब्ध कराने के लिए अपेडा व एग्रो विजन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से आगामी 17 जुलाई की दोपहर 3 बजे बडनेरा रोड स्थित होटल रंगोली पर्ल में ‘आउटरीच प्रोग्राम’ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रमुख अतिथी के तौर पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में प्रा. दिनेश सूर्यवंशी द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, विदर्भ क्षेत्र के किसानों, निर्यातकों, किसान उत्पादक संस्थाओं और व्यापारियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होनेवाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर अपेडा के अध्यक्ष डॉ. अंगमुत्थु, संगाबा अमरावती विवि के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे, अपेडा के सचिव डॉ. तरूण बजाज व सदस्य आनंद राउत, एग्रो विजन फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि बोरटकर व सचिव रमेश मानकर तथा एग्रो विजन सलाहकार समिती के अध्यक्ष डॉ. सी. डी. मायी उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस अवसर पर विभिन्न विषयों को लेकर नागपाल लोहकरे, के. एस. मुले, मच्छिंद्र गावले, दिलीप घोष, डॉ. मनीष मोंढे, रमेश जिचकार, श्रीधर ठाकरे व प्रा. दिनेश सूर्यवंशी द्वारा बतौर वक्ता अपने विचार व्यक्त किये जायेंगे. इसके अलावा इस समय अपेडा व एग्रो विजन फाउंडेशन के बीच एमओयू करार पर हस्ताक्षर भी किये जायेंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए इस पत्रवार्ता के जरिये विदर्भ क्षेत्र के सभी किसानों, निर्यातकों, किसान उत्पादक संस्थाओं एवं व्यापारियों से आगामी 17 जुलाई को होटल रंगोली पर्ल में आयोजीत होने जा रहे ‘आउटरीच प्रोग्राम’ में हिस्सा लेने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button