अमरावती

शिरजगांव की उपसरपंच को उत्कृष्ट गांवकारभारी पुरस्कार

चांदूर रेल्वे/दि.23- राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार अंतर्गत उत्कृष्ट गांवकारभारी पुरस्कार चांदूर रेल्वे तहसील के शिरजगांव कोरडे की उपसरपंच संगीता राजू बद्रे को घोषित किया गया.
राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान की ओ़र से पोर्णिमा सवई की अध्यक्षता में यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले, नामदेव वैद्य, अभिजित मिस्किन, गौरी जायले, कविता डोंगरे, प्रदीप मोहतुरे, नरेंद्र नाल्हे, प्रशांत राजनकर उपस्थित थे.

Back to top button