40 स्वास्थ्य केंद्रों में दिनभर में 3 हजार से ज्यादा टीकाकरण
ज्येष्ठ नागरिकों समेत पात्र लाभार्थियों ने लगाए टीके
अमरावती/दि.17 – कोरोना प्रतिबंधात्मक टीके के दूसरे चरण में टीकाकरण को शुरुआत हुई है. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिले के 59 में से फिलहाल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की मुहिम शुरु हुई है. सोमवार को दिनभर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तकरीबन 2 हजार 729 हजार से ज्यादा ज्येष्ठ नागरिकों ने टीके लगवाये. टीकाकरण के लिए ज्येष्ठ नागरिकों को कतार में खडे रहना न पडे तथा भीड न हो, इसके लिए टीकाकरण केंद्र बढाने के आदेश सरकार ने व जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दिये थे. उसके अनुसार नये टीकाकरण केंद्र जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने विविध तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में शुरु किये. यहां ज्येष्ठ नागरिकों को कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. 15 मार्च को जिले की 14 तहसील के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 हजार 729 ज्येष्ठ नागरिकों ने प्रतिबंधात्मक टीके लगवा लिये.
15 मार्च का पीएचसी निहाय टीकाकरण
धामणगांव गढी 50, पथ्रोट 123, येसुर्णा 54, वलगांव 93, सातेगांव 38, आसरा 49, खोलापुर 52, गणोरी 37, ब्राह्मणवाडा थडी 41, करजगांव 50, तलवेल 40, शिरजगांव कसबा 60, आमला विश्वेश्वर 94, पलसखेड 39, घुईखेड 60, चंद्रपुर 32, रामतीर्थ 76, येवदा 118, अंजनसिंगी 102, मंगरुल दस्तगीर 156, निंबोली 64, तलेगांव दशासर 64, अंबाडा 35, हिवरखेड 47, खेड 54, नेरपिंगलाई 96, विचोरी 48, लोणी टाकली 64, मंंगरुल चव्हाला 37, पापड 74, मार्डी 50, तलेगांव ठाकुर 250, लोणी 93, राजुरा बाजार 295, शेंदुरजना घाट 10, चुर्णी 10, हरिसाल 18, कलमखार 34, साद्राबाडी 62
- कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण की सुविधा जिले के 59 में 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गई है. टीकाकरण बाबत जनजागृति की जा रही है और केंद्र बढायेंगे. शुरुआत में प्रतिसाद कम लग रहा है फिर भी इसमें वृध्दि होगी, यह निश्चित. टीकाकरण के लिए जिले की यंत्रणा तैयार है.
– डॉ.दिलीप रणमले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी.