अमरावती

बारी समाज के उपवर-वधु परिचय सम्मेलन में 500 से अधिक पंजीयन हुए

शानदार रहा राज्यस्तरीय यह परिचयन सम्मेलन

* महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से 500 से अधिक समाजबंधु हुए उपस्थित
* स्थानीय पानवेली बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन
अमरावती/दि.5– स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में पानवेली बहुउद्देशीय संस्था व्दारा आयोजित राज्यस्तरीय बारी समाज उपवर-वधु परिचय सम्मेलन में 900 से अधिक का पंजीयन हुआ और सम्मेलन में संपूर्ण महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से 5 हजार से अधिक समाज बंधुओं ने उपस्थिति देकर इस सम्मेलन को भारी प्रतिसाद दिया.
सम्मेलन की अध्यक्षता जीप शिक्षक सहकारी बैंक के पूर्व संचालक नीलकंठ यावले ने की. जबकि उद्घाटक के रुप में शिक्षक समिति के जिला कार्याध्यक्ष प्रशांत निमकर तथा स्वागताध्यक्ष हिरालाल लाडोले उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रुप में पानवेली के विमोचक प्रमादे लाडोले, राजकुमार वसूले, गजानन दातिर, सुधीर बदुकले, किशोर याउल, सतीश दातिर, प्रमोद कुकडे, विनोद हेंड, सुरेश घायर, नरेंद्र बेहरे, दिनेश हेंड, श्रीकांत खोजोले, ज्ञानेश्वर धर्मे, संंजय सुने, डॉ. निलेश इंगोले, विकास रेखाते, जयेश दाभाडे, शीतल दुधे, सुधा दारोकर, श्रीकृष्ण निचत, पद्मा दातिर, सुनीता राजस, राजेंद्र वसुले, संजय पोकले, अमित इखार, विनोद दुबे, जगदीश सातपुते, जयेश वसूले, विनोद दुधे, आशीष पोटे, चंद्रशेखर यावले, प्रमोद कुर्‍हाडे, दशरथ गाडगे, किशोर राजस, नितिन सुने, संतोष बदुकले आदि उपस्थित थे.
सम्मेलन में बारी समाज के वर्तमान व निवर्तमान जनप्रतिनिधि डॉक्टर, उद्योजक, कृतिशील किसान, शिक्षक व प्रतिष्ठित नागरिक सहित समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे. सम्मेलन में पंजीकृत हुए 900 युवक-युवती के छायाचित्र सहित विस्तृत जानकारी वाली पानवेली 2022-23 की कलर स्मरणिका का विमोचन अतिथियों के हाथों किया गया. पंजीकृत और उपस्थित सभी उपवर युवक-युवतियों ने अपना परिचयन सम्मेलन में दिया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व अतिथियों का परिचय पूर्वाध्यक्ष प्रभाकर राजस ने किया संचालन कोषाध्यक्ष विलास पकडे ने तथा आभार प्रदर्शन संस्था सचिव संदीप अंबाडकर ने किया. कार्यक्रम को सफल बानने में पानवेली बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अनिल सुने, सचिव संदीप अंबाडकर, उपाध्यक्ष संजय सुने, कोषाध्यक्ष विलास पकडे, सहसचिव प्रा. प्रभाकर राजस, कार्यकारिणी सदस्य विजय लाडोले, डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, अविनाश बदुकले, महादेवराव पकडे, निकेश दाभाडे, सुभाष थोरात, वासुदेव कुर्‍हाडे, सचिन इंगोले, शोभा सुने, योगेश हिस्सल, प्रमोद पोकले, प्रभाकर निचत आदि ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button