अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सकल ओबीसी समाज का किसी भी पार्टी व उम्मीदवार को समर्थन नहीं

सकल ओबीसी समन्वयक समिती के इंजि.वासुदेव चौधरी ने दी जानकारी

अमरावती/दि.10 – दिनांक 9 अप्रेल के कुछ समाचार पत्रों में महाविकास आघाडी को समर्थन देने का समाचार प्रकाशित हुआ है. इस समाचार का सकल ओबीसी समाज के किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है. यह समर्थन जुटाने के लिए इच्छा-आप-चाहने वाली भागदौड दिखाई दे रही है. ऐसी बात सकल ओबीसी समन्वयक समिती के इंजि.वासुदेव चौधरी ने कही.
उन्होनें कहा कि बारा बलुतेदार व अठरा अलुतेदार यानी सकल ओबीसी समाज की महत्वपूर्ण बैठक 7 अप्रेल को अमरावती में संपन्न हुई. यह बैठक में लगभग पांच घंटे तक चली. जिसमें तेली, माली, धनगर, चांभार, खटीक, मातंग,कुंभार, सोनार, शिंपी, बारी, न्हाविक, लिंगायत, गुरव, सुतार, लोहार, पटवी, कोली, बेलदार, शिंपी, वंजारी, टाकोणकार, हलबा,वाणी, कलाल, आदि समाज के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बारा बलुतेदार महासंघ जिला अमरावती के ध्यक्ष माली मिसन के प्रमुख, विभिन्न सामाजिक संगठन के अध्यक्ष भी बैठक में उपस्थित थे. सकल ओबीसी समाज की समस्याओं को समझने वाले उम्मीदवार को ही प्राधान्य देने के लिए कोअर कमिटी धोरणात्मक निर्णय लेगी. इस निर्णय का पालन बारा बलुतेदार अठरा अलुतेदार मतदाता करेगें. वही ओबीसी संगठन शक्ति में फुट डालने से लेकर व तोडफोड करने की भुमिका को समर्थन देने वाले पार्टी ेस ओबीसी समाज सावधान रहने की अपील सकल ओबीसी समन्वय समिती के इंजि. वासुदेव चौधरी(समन्वयक, सकल ओबीसी समिती) ने एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा की है.

Related Articles

Back to top button