अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रतिकुल परिस्थिति पर मात कर मेलघाट के दो युवक बने राजस्व सहायक

धारणी /दि.19– मेलघाट के गवली समाज के दो युवकों ने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की राजस्व सहायक पद की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने समाज का नाम रोशन किया. प्रतिकुल परीस्थिति को मात कर वे राजस्व सहायक बने जिसमें उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. धारणी तहसील के टेंबली निवासी माधव शिवकुमार पाटिल और चिखलदरा तहसील अंतर्गत दहेंद्री गांव के रवींद्र येवले ने यह सफलता हासिल की है.
मेलघाट का गवली समाज प्रमुख रुप से जंगल और पहाडी क्षेत्र में रहता है और अपने उदरनिर्वाह के लिए गाय-भैस चराने का काम करता है. गवली समाज अब शिक्षा के प्रवाह में आ रहा है. मेलघाट में जनसंख्या की तुलना में दूसरे क्रमांक पर रहने वाले गवली समाज के व्यक्तियों की शासकीय सेवाओं में संख्या कम है. जिसकी वजह से दोनों ही युवकों का अभिनंदन किया जा रहा है. दोनों ही युवकों के घर की परिस्थिति ठीक नहीं नहीं थी. फिर भी उन्होनें अपनी मेहनत और लगन के चलते यह सफलता हासिल की है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

Back to top button