परतवाडा/ दि.18 – अचलपुर तहसील में अवैध गौण खनिज तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान छेडे जाने की बाद भी बडे पैमाने में तस्करी की जा रही है. ऐसे ही गुरुवार को चार ट्रक को अवैध तरीके से ओवरलोड मुरुम भरकर ले जाते समय परसापुर-बोराला मार्ग पर वन वाटीका के समीप पकडा. तहसील विभाग की टीम ने ट्रक समेत गौण खनिज बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर तहसील कार्यालय व्दारा की गई कार्रवाई में बोराला रोड परसापुर वन वाटीका के पास ट्रक मालिक दीपक भरतसिंह ठाकुर (परतवाडा) के ट्रक क्रमांक एमएच 31/युबी- 2707 में दो ब्रास मुरुम भरा था. इसके अलावा वाहन चालक श्रीकृष्ण भगवंतराव आगलावे के ट्रक क्रमांक एमएच 27/एक्स 1647 में भी अवैध तरीके से दो ब्रास मुरुम ले जा रहे थे. पथ्रोट निवासी बबलू फिरोज पठाण के ट्रक क्रमांक एमएच 27/ए- 4904 में दो ब्रास मुरुम, ट्रक क्रमांक एमएच 30/एल 0488 में भी दो ब्रास मुरुम भरकर तस्करी की जा रही थी. इन सभी वाहनों को मुरुम के साथ बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.