अमरावतीमुख्य समाचार

एक महिला पुलिस कर्मी संभाल रही ओवरस्पीड आपरेटर मशीन

दो माह में 26 हजार चालान, 28.11 लाख का जुर्माना

* ग्रामीण क्षेत्र में चलाया अभियान
अमरावती/ दि.10– कुछ माह पूर्व ग्रामीण पुलिस विभाग को ओवरस्पीड आपरेटर मशीन प्राप्त हुई है. हाईवे व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित गति से अधिक गति में चलने वाले वाहनों पर नजर रख उसकी गति नापने का काम ग्रामीण पुलिस विभाग में कार्यरत केवल एक महिला पुलिस कर्मचारी संभाल रही है. ग्रामीण क्षेत्र में जनवरी व फरवरी यह केवल दो माह में कुमुद मेश्राम नामक महिला पुलिस कर्मचारी के माध्यम से चलाए गए अभियान में नियम तोडने वाले करीब 26 हजार 500 लोगों को चालान देकर 28 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है.
पुलिस के मोबाइल वैन में वाहनों की गति नापने वाली ओवर स्पीड मशीन लगाई गई है. इस स्पीड मशीन पर ग्रामीण पुलिस विभाग की हेडकाँस्टेबल कुमुद मेश्राम एकमात्र महिला आपरेटर है. पूरे जिलेभर में निर्धारित वक्त में घुमकर इस मशीन के माध्यम से आवागमन करने वाले वाहनों की स्पीड का मोजमाप किया जाता है. कुमुद मेश्राम व्दारा यह मशीन आपरेट करने का काम शुरु किया गया. तब से अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में जनवरी माह में 13 हजार 231 चालान बनाकर 14 लाख 5 हजार 50 रुपए का जुर्माना उन वाहन चालकों पर ठोका गया. इसी तरह फरवरी माह में 13 हजार 442 चालान फाडते हुए वाहन चालकों पर 14 लाख 6 हजार 400 रुपए जुर्माना लगाया गया है. ऐसे दो माह में कुल 26 हजार 573 चालान काटकर 28 लाख 11 हजार 450 रुपए का जुर्माना उन वाहन चालकों पर ठोका गया. पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, एएसपी शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण विभाग की हेडकाँस्टेबल कुमुद मेश्राम व्दारा संभाली जा रही है. उनके इस कार्य की विभाग में काफी प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button