अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फोर्स वन निदेशक द्बारा अवलोकन

महा संचालक कृष्ण प्रकाश पहुंचे अमरावती

* नाशिक से जालना की साइकिलिंग
अमरावती/ दि. 4 –प्रदेश के फोर्स वन के अपर पुलिस महा संचालक कृष्ण प्रकाश ने आज अमरावती पहुंचकर आयुक्तालय अंतर्गत त्वरीत कार्रवाई बल क्यूआरटी के कामकाज का अवलोकन किया. कमांडों को उचित निर्देश दिए. उन्होंनें अमरावती पहुंचने से पहले नाशिक से जालना तक यात्रा स्वयं साइकिल चलाकर की. उनकी इस यात्रा के लिए भी सहकारी और वरिष्ठ सराहना कर रहे हैं.
सीपी और एसपी से चर्चा
अपर महा संचालक कृष्ण प्रकाश ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी और पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के साथ चर्चा की. उन्होंने क्यूआरटी पथक का कामकाज देखा. कार्य की जानकारी ली. पथक के कमांडों की चपलता, आयु सीमा और कानून सुव्यवस्था की समस्या होने पर आनस्पॉट पहुंचने की टाइमिंग के बारे में भी जानकारी ली.

शौक के लिए निकालते समय
अमरावती मंडल ने उनसे साइकिलिंग की हॉबी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वे अपने शौक के लिए समय में से समय निकालकर देेते हैं. इसीलिए वे लंबी दूरी की साइकिलिंग के लिए फिट भी है. कृष्ण प्रकाश ने कहा कि वे समय का सदुपयोग करते हैं. इसीलिए अपने चाव के लिए समय निकाल पाते हैं. उन्हें समय जाया करना बिल्कुल पसंद नहीं.

 

Back to top button