
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.१० – कोरोना महामारी के दौर में सेवा हमारा फर्ज है, उससे अधिक जरुरतमंदों का कर्ज है, इस बात को ध्यान में रखते हुए बढ़ते कदम ग्रुप की ओर से समाज के सभी जरुरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर, सी-पेप मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, गोगर मशीन, ऑक्सीक्यू मीटर, थर्मामीटर, न्यूबीलाइजर मशीनें निःशुल्क उपलब्ध करायी गई है. शहर के रामपुरी कैम्प, भीमनगर, सिध्दार्थ नगर, कृष्णानगर, नानक नगर सहित आसपास के इलाकों में यह अभिनव पहल आज से आरंभ की गई है. पार्षद श्रीचंद तेजवानी की अध्यक्षता में यह पहल आरंभ की गई है.
समाज में चिकित्सकीय सेवा देते आ रहे डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, डॉ. प्रताप उधवानी, डॉ.श्रध्दानंद हरवानी,डॉ.विक्की पिंजानी की उपस्थिति में यह निःशुल्क सेवा उपलब्ध करायी गई है. पार्षद श्रीचंद तेजवानी ने अपील की है कि किसी परिवार के पास यदि ऐसे उपकरण हो तो इसका उपयोग कोरोना संक्रमितों को लाभ पहुंचाने के लिए दिया जाये. कोरोना संक्रमण हेतु सेवाभावी संगठन बढ़ते कदम व्दारा होम क्वारंटाइन व कोरोना संक्रमितों के लिए यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी गई है. इस समय बढ़ते कदम ग्रुप के सदस्य डेटाराम मनोजा भी मौजूद थे.