अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – कोरोना महामारी के दौर में जहां ज्यादातर लोग घर में बैठे हुए है वहीं दूसरी ओर रास्ते पर उतरकर पुलिस अपनी सेवा दे रही है. पुलिस प्रशासन में कार्यरत कर्मचारियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है. पुलिस कर्मियो को जब ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पडती है तब उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर किराए पर या अन्य जगहों से लाना पडता है. इस विपदा की घडी में ऑक्सीजन फाउंडेशन की ओर से पुलिस अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है.
यहां बता दें कि कोरोना महामारी ने आम नागरिकोें के साथ ही पुलिसकर्मियोें को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इस विपदा के दौर में पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी को निभा रहे है. कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पडती है. लेकिन समय ऐसा होता है जब पुलिसकर्मियों के लिए बाहर से या फिर किराए से लाना पडता है. शहर के ऑक्सीजन फाउंडेशन ने क्राउड फनडिंग द्बारा 11 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर पुलिस अस्पताल को भेंंट दिया. इस समय पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने स्वयं मौजूद रहकर यह सिलेंडर स्वीकार किया ऑक्सीजन फाउंडेशन की ओर से अब तक 9 हजार जरुरतमंदो को विविध पद्धती से मदद करने पर पुलिस आयुक्त ने फाउंडेशन के कार्यो की सराहना की. इस समय ऑक्सीजन फाउंडेशन के यज्ञेश द्रव्यकार, संजीवनी गुप्ता, पुलिस कल्याण विभाग के पीआय टाले मौजूद थे.