अमरावती

जिला कोविड अस्पताल में जल्द बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

विधायक सुलभा खोडके ने जिलाधिकारी से की चर्चा

  • संभावित खतरे को टालने हेतु 400 ऑक्सीजन बेड की होगी सुविधा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – जिले में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ते ही जा रही है. ऐसे में प्रभावी उपाय योजना व संभावित खतरे को टालने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर चर्चा की. कोरोना महामारी के दौर में मरीजों की जान बचाने के लिए जिला कोविड अस्पताल में हर रोज 400 ऑक्सीजन बेड मिल सके, इतनी क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को साकार करने के संबंध में जिलाधिकारी शैलेश नवाल के साथ विधायक सुलभा खोडके ने चर्चा की.
जिले में संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए दीर्घकालीन उपाय योजना करने विधायक सुलभा खोडके ने सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के सभागृह में स्वास्थ्य प्रशासन की बैठक लेकर कोरोना उपाय योजना के अलावा समस्या व अड़चनों का ब्यौरा लिया. बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम भी मौजूद थे.
विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि कोविड अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है. हाल की घड़ी में रोजाना 300 से 400 कोविड मरीज भर्ती होने से भारी मात्रा में सिलेंडर की आवश्यकता पड़ रही है. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना विशेषज्ञों ने जताई है. इसलिए इन अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा 400 लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए 30 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को साकार करने की मांग जिलाधिकारी से की गई.

Related Articles

Back to top button