दो से तीन माह में स्थापित होगा पीडीएमसी में ऑक्सिजन प्लांट
रोजाना 400 से 500 जम्बो ऑक्सिजन सिलेंडरों की होगी रिफीलिंग
-
केंद्रीय मंत्री गडकरी की सहायता से स्थापित हो रहा प्रकल्प
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – विगत शनिवार को अमरावती के महापौर चेतन गावंडे की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल ने नागपुर जाकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात की थी और उन्हें अमरावती जिले की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित दिक्कतों से अवगत कराया था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अमरावती शहर में स्थित पीडीएमसी अस्पताल में 5 करोड रूपयों की लागत से ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट स्थापित करने को मंजूरी दी है. प्रति मिनट 200 क्यूबिक मीटर ऑक्सिजन की निर्मिती क्षमतावाले इस प्लांट से रोजाना 400 से 500 जम्बो सिलेंडर में ऑक्सिजन की रिफिलिंग की जा सकेगी. इस आशय की जानकारी पीडीएमसी के डीन डॉ. अनिल देशमुख द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ. अनिल देशमुख ने बताया कि, इस ऑक्सिजन प्लांट को तैयार करने की पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री नितीन ्रगडकरी द्वारा उठायी गयी है. इस प्लांट के साकार हो जाने के बाद पीडीएमसी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भरती रहनेवाले मरीजों के लिए भी ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही केेंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा पीडीएमसी को 10 वेंटिलेटर्स भी उपलब्ध कराये गये है. ऐसे में अब पीडीएमसी में वेेंटिलेटर व ऑक्सिजन की सुविधावाले बेड की संख्या बढायी जायेगी.