अमरावती

ऑक्सीजन आपूर्ति सनियंत्रण समिति गठित

जिलाधिकारी शैलश नवाल ने किया आदेश जारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिले के कोरोना बाधित मरीजों पर उपचार करने वाले कोविड अस्पतालों, नॉनकोविड अस्पाताल व कोविड सेंटर यहां पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारु रुप से की जाए इस संदर्भ में सनियंत्रण समिति का गठन किया गया ऐसे आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल द्बारा जारी किए गए. राज्य शासन द्बारा वैद्यकीय इस्तेमाल के लिए 80 प्रतिशत ऑक्सीजन आपूर्ति बधनकारक है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है जिसकी वजह से ऑक्सीजन आपूर्ति सनियंत्रण समिति गठित की गई है.
अन्न व औषध प्रशासन के सहायक आयुक्त तथा महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना विभाग के विभागीय व्यवस्थापक का इस समिति में समावेश किया गया है. इस समिति ने अमरावती के वल्लभ गैसेस व अन्य ऑक्सीजन वितरकों सेे संपर्क रखकर तथा मरीजों व अस्पतालों की परिस्थिती को देखकर नियमित वितरण करें. जिले में कहीं भी अनावश्यक वितरण न होने दे, वल्लभ गैसेस समिति से समन्वय रखकर वितरण करे और उसकी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें ऐसे निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल द्बारा जारी किए गए है.

Related Articles

Back to top button