अमरावतीविदर्भ

इर्विन, सुपर स्पेशालिटी, पीडीएमसी में लगेंगे ऑक्सीजन टैंक

जिलाधिकारी की जानकारी

अमरावती/दि.११ – जिले भर में हर दिन कोरोना बाधित मरीजों की संख्या २०० से ऊपर दिखाई देती है. अनेक मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. जिसके कारण उन्हें कृत्रिम प्राणवायु देनी पडती है. कृत्रिम प्राणवायु की कमी न हो इसके लिए अमरावती शहर के जिला सामान्य अस्पताल, सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, पीडीएमसी में ऑक्सीजन टैंक लगाए जाने की जानकारी शैलेश नवाल ने दी.

जिले भर में लगभग ८०० से ९०० ऑक्सीजन सिलेंडर यानी साढ़े पांच से साढ़े छे क्युबीक मीटर ऑक्सीजन गैस मरीजों को लगती है. अगली बार मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. इसके लिए ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए शहर के मुख्य ऑक्सीजन आपूर्तिधारको से चर्चा करके ऑक्सीजन का निर्माण करने को कहा है. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में १० हजार क्युबीक मीटर, जिला सामान्य अस्पताल व पीडीएमसी में प्रत्येकी ६ हजार क्युबिक मीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन टँक लगाए गये है, ऐसा आर्डर भी दिया गया है. २५ सितंबर तक शहर में ऑक्सीजन टँक पहुंचेंगे. तीनों जगह का टैंक मिलकर २२ क्युबिक मीटर ऑक्सीजन संग्रह किया जायेगा. जिसके कारण ५ से ६ दिन मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी. लॉकडाऊन के समय केवल १०० ऑक्सीजन सिलेंडर लगते थे. कोरोना का संक्रमण बढने से पूर्व शहर में रोज २०० से २५० ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती थी. अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ जाने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर में बडे प्रमाण में वृध्दि हुई है.

Related Articles

Back to top button