अमरावती

 अगले सप्ताह से खत्म हो सकता है पी-१ व पी-२

पालकमंत्री एड. ठाकुर ने जतायी संभावना

प्रतिनिधि/दि.२७

अमरावती-स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं को लेकर बुलायी गयी समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के बाद जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने मीडिया के साथ संवाद साधते हुए कहा कि, अमरावती शहर सहित जिले में संभवत: आगामी सप्ताह से पी-१ व पी-२ की पध्दति खत्म हो जायेगी. हालांकि प्रति सप्ताहांत में शनिवार व रविवार को दो दिनों का जनता कफ्र्यू लागू करवाया जायेगा. जिसके चलते सोमवार से शुक्रवार तक सभी दूकानों को प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के दौरान खोला जा सकेगा. हालांकि इस समय सभी दूकानदारों को प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टंqसग सहित मास्क व सैनिटाईजर आदि को लेकर सजग व सतर्क रहना होगा. इस समय जिला पालकमंत्री ने बताया कि, अमरावती शहर सहित जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है, उसे देखते हुए प्रशासन की ओर से प्रति सप्ताह शनिवार व रविवार को जनता कफ्र्यू लागू किया जायेगा. साथ ही यदि अमरावती में कोरोना संक्रमण की ऐसी ही रफ्तार रही तो प्रशासन द्वारा यहां पर लगातार ७ अथवा १५ दिन का लॉकडाउन लगाने पर भी विचार किया जा सकता है. इस समय जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, फिलहाल जारी हालात में शालाओं व महाविद्यालयों को खोलने पर विचार नहीं किया जा सकता. ऐसे में सभी शिक्षा संस्थाओं को ऑनलाईन शिक्षा के संदर्भ में नये उपक्रमों के बारे में सोचना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, जारी खरीफ सीझन में किसानों के लिए यूरिया का भरपुर स्टॉक उपलब्ध है. तथा आजकल में ४ हजार मेट्रिक टन यूरिया की खेप अमरावती पहुंच जायेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button