अमरावती

पी.आर. पोटे कृषि विद्यालय के कृषिदूत विद्यार्थियों ने किसानों का किया मार्गदर्शन

ई-फसल एप की दी जानकारी

अमरावती -/दि.17  डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्न व पी.आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल एण्ड वेलफेअर ट्रस्ट द्बारा संचालित पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय के ग्रामीण जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत कृषिदूत विद्यार्थियों ने किसानों को ई-फसल की जांच के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी देकर मार्गदर्शन किया. ग्रामीण जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत कृषिदूत अंतर्गत आभास वाटाणे, प्रथमेश जैन ने किसानों को ई-फसल एप किस प्रकार डाउनलोड करें और उसका इस्तेमाल कैसे करें व एप के फायदों की जानकारी दी.
ग्रामीण जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नितेश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. राहुल कलसकर, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. हेमंत पवार, प्रा. श्वेता देशमुख, प्रा. श्रद्धा देशमुख, प्रा. अर्चना बेलसरे द्बारा कृषिदूत मार्गदर्शन किया जा रहा है. कृषि महाविद्यालय द्बारा किये गये सफल आयोजन पर संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील, कृषि महाविद्यालय के संचालक डी.टी. इंगोले ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button