अमरावतीमुख्य समाचार

पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप द्वारा

टेकलॉन्स व उन्मेष-2024 आंतरराष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन परसों से

* स्वयं श्रेयस पोेटे ने दी जानकारी
* विविध स्पर्धाओं में 7 लाख के पुरस्कार
* मोटिव्हेशनल स्पीकर जया किशोरी, इसरो के वैज्ञानिक पंकज किल्लेदार विद्यार्थियों से करेंगे संवाद
अमरावती/दि.26- टेकलॉन्स 2024 इस आतंरराष्ट्रीय तकनीकी समारोह का आयोजन इस बार परसों 28 दिसंबर 2023 ते 10 जनवरी 2024 तक भव्य दिव्य स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरिअम में किया गया. पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप अंतर्गत विविध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ेहेतु मोटिवेशनल वक्ता जया किशोरी जी और इसरो के वैज्ञानिक पंकज किलेदार को आमंत्रित करने की जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्र परिषद में संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, प्राचार्य डॉ. एस. एल भूतडा, प्राचार्य डॉ. रुईकर, प्राचार्य डॉ. नीतेश चौधरी ने दी.
उन्होंने बताया कि टेकलॉन्स 2024 का उदघाट्न 3 जनवरी को जगप्रसिद्ध मोटिव्हेशनल स्पीकर जया किशोरी जी के हस्ते व इसरो के प्रसिद्ध सायंटिस्ट श्री पंकज किल्लेदार की प्रमुख उपस्थिति में होगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो के वैज्ञानिक पंकज किल्लेदार मास्टर कंट्रोल फॅसिलिटी के विशेषज्ञ हैं.
उसी प्रकार 28-30 दिसंबर तक अंतर महाविद्यालय विविध खेलों आयोजन किया है. क्रीडा सप्ताहा का उदघाटन डेप्युटी डायरेक्टर स्पोर्ट एण्ड युथ अफेअर्स महाराष्ट्र विजय संतान करेंगे. एनएसएस व सांस्कृतिक क्लब विद्यार्थियों व्दारा 30 दिसंबर को श्री संत गजानन महाराज का दिंडी सोहला तथा 1 जनवरी सोमवार को स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरिअम में श्री संत गजानन महाराज महापारायण समारोह रखा गया है. जिसमें विद्याताई पडवल (मुंबई) की सुमधुर वाणी से मुखोदगत पारायण होगा.
* आए हैं अनेक मान्यवर
पूर्व राष्ट्रपती व मिसाईल मैन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपती प्रतिभाताई पाटील, पूर्व राज्यपाल आर. एस. गवई, सुपर कॉम्पुटर के जनक डॉ. विजय भटकर, महान दूरदर्शी शास्त्रज्ञ डॉ. रघुनाथ माशेलकर, मिसाईल वुमन टेसी थॉमस, डॉ. विक्रम सिंग, डॉ. एस. गुरुप्रसाद. डॉ. सुरेश नाईक, डॉ. सुजित बॅनर्जी, डॉ. नरेंद्र जाधव, डॉ. दिनेश केसकर, अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवी शंकर, गुरु गौर गोपालदास, स्वामी ज्ञानवत्सल, बी. के. शिवानी दीदी, श्रीमती राजेश्वरी मोदी , के साथ प्रेरणादायी व्यक्तित्व सोनू शर्मा, अरुणिमा सिंह, एम. एस. बिट्टा, वॉटर मॅन राजेंद्र सिंग, हिमानी चावडा, एसिड हमले में बची महिला लक्ष्मी अगरवाल ने छात्र-छात्राओ से संवाद किया है. अंग्रेजी लेखक चेतन भगत, राजकारण के प्रख्यात केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , पूर्व शिक्षण मंत्री विनोद तावडे, पहिली महिला आयपीएस किरण बेदी, नोबेल पारितोषिक विजेता मोहम्मद युनूस, सामाजिक कार्यकर्त्या सिंधुताई सपकाल, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास आए हैं.
विद्यार्थियों हेतु स्टार्टअप कॉम्पिटिशन प्रोजेक्ट, मॉडेल एक्झिबिशन, पेपर तथा पोस्टर प्रेझेंटेशन, रोबोटिक्स व इतर ऑन स्पॉट इव्हेंट्स में कौशल्य प्रदर्शित करेंगे. विजेताओं को 7 लाख से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे.
श्रेयश पोटे पाटील, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी . टी . इंगोले, आयुर्वेद महाविद्याल के प्राचार्य डॉ. एस. एल. भुतडा, फार्मसी महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. डी . बी. रुईकर, कृषी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीतेश चौधरी, नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. सुज्ञान गवई, बीएड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए. बी. देशमुख, आर्किटेक्चर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस डब्लू देशमुख, स्टुडंट वेल्फेअर डीन डॉ एस. के नंदा, मो. झुहेर, टेकलॉन्स कोऑर्डिनेटर प्रा. कृतिका छाजेड, प्रा. शशिभूषण मिश्रा की पहल से स्तुत्य उपक्रम क्रियान्वित है.

Related Articles

Back to top button