अमरावती

पी.आर. पोटे पाटिल इंटरनेशन स्कूल में क्रिसमस डे

विद्यार्थियों के साथ पालकों ने भी लिया सहभाग

अमरावती/ दि.24 – स्थानीय कठोरा रोड स्थित पी.आर. पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में वृषाली गावंडे तथा शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे व उपप्राचार्य सोनल निस्ताने उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में अथितियों के हस्ते प्रभू येशु की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की गई. इस समय जिंगलबेल गाने की धुन से वातावरण येशुमय हुआ. कार्यक्रम में कक्षा 1 व कक्षा 2 की विद्यार्थियों ने येशु क्रिस्त के जन्म का नाटक व्दारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसे देखकर सभी उपस्थित मंत्रमुग्ध हुए.
इस अवसर पर विद्यार्थियों व्दारा क्रिसमस के गीतों की प्रस्तुती की गई. सभी विद्यार्थी क्रिसमस की कैप में नजर आए. नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों व पालकों के लिए विविध खेलों का भी आयोजन किया गया था. जिसे विद्यार्थियों व पालकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. छोटे-छोटे बच्चे शांताक्लॉज की भूमिका में उपस्थितों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. शांताक्लॉज ने बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन रुपाली वाघमारे ने किया तथा आभार चेतना कोंडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button