अमरावती/दि.17– पी.आर.पोटे अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय के रासेयो व व्यवस्थापन विभाग एवं प्रथम वर्ष अभियांत्रिकी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत फेअर डिजिटल फाइनांस थीम के अनुसार विश्व ग्राहक दिन प्रचार व प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय एड. विशाल इंगोले ने अपने भाषण से फिलहाल इस्तेमाल किए जाने वाले ऑनलाइन पेमेंट प्रणाली के लाभ व नुकसान के बारे में विद्यार्थियों को समझाया.
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को आवाहन किया गया है कि फेअर डिजिटल फाइनांस थीम पर आधारित रंगोली, पोस्टर, निबंध, चित्रकला अथवा स्लोगन तैयार कर महाविद्यालय में प्रस्तुत करने पर चयनीत कलाकृति को महाविद्यालय के नोटीस बोर्ड पर लगाया जायेगा. वहीं कॉलेज साईट एवं अधिकृत सोशिअल मीडिया हैन्डल से प्रसार व प्रचार किया जायेगा.
इस कार्यक्रम की संकल्पना रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रा. श्रीधर मेंढे ने दी. इस अवसर पर प्रा. शहा, प्रा. करिया, प्रा. सिंग आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर ने मार्गदर्शन किया. वहीं संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोेटे, उपाध्यक्ष श्रेयसकुमार पोटे ने सफल कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दी.