अमरावतीमहाराष्ट्र

पी.आर. पोटे पाटिल आयुर्वेद कॉलेज की शानदार सफलता

प्रकृति परिक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया चौथा स्थान

अमरावती /दि. 24– विगत 24 नवंबर से 25 दिसंबर 2024 के दौरान भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समूचे देशभर में ‘देश का प्रकृति परिक्षण’ अभियान चलाया गया. इस अभियान में पी.आर. पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ मेडीकल सायंसेस अँड आयुर्वेद द्वारा उत्स्फूर्त सहभाग हासिल करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया गया. जिसके चलते आयुष मंत्रालय के भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा विगत 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व वैद्यकीय शिक्षामंत्री हसन मुश्रिफ के हाथों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्यामसुंदर भूतडा व कार्यक्रम के संयोजक डॉ. भार्गव ने महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया.
इस अभियान के तहत महाविद्यालय के 180 विद्यार्थियों, 16 शिक्षकों व 5 वैद्यकीय अधिकारियों ने प्रत्यक्ष प्रकृति परिक्षण करते हुए 25 दिसंबर तक 75 हजार प्रकृति परिक्षण करने का रिकॉर्ड भी बनाया. साथ ही महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति ढेपे ने 1500 प्रकृति परिक्षण कर व्यक्तिगत स्तर पर रिकॉर्ड दर्ज किया. इसके अलावा महाविद्यालय द्वारा आज भी इस अभियान को पूरी जागरुकता के साथ चलाया जा रहा है और जिले के शिराला व वलगांव स्थित आरोग्य केंद्र के मार्फत प्रकृति परिक्षण का कार्य जारी रखा गया है. खास बात यह है कि, इस अभियान को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तीन रिकॉर्ड बनाने हेतु दर्ज किया गया है. जिसमें पी.आर. पोटे पाटिल आयुर्वेदिक कॉलेज का भी समावेश है.
इस उल्लेखनीय सफलता के लिए पी. आर. पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्यामसुंदर भूतडा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. भार्गव व शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. रणजीत देशमुख ने महाविद्यालय सभी प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया है.

Back to top button