अमरावती

पी.आर. पोटे पाटील कॉलेज द्वारा नेचर फोटोग्राफी

विद्यार्थियों ने कैमरे में कैद किये निसर्गरम्य फोटो

अमरावती/दि.21- स्थानीय पी.आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर महाविद्यालय की ओर से कोंडेश्वर मंदिर परिसर में नेचर फोटोग्राफी का आयोजन हाल ही में किया गया. इस उपक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के बारे में जानकारी दे उन्हें निसर्ग से एकरुप होने का अवसर प्रदान करना था. एक्टीविटी के लिए प्रमुख रुप से प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में सहभाग लिया था.
इस समय निसर्गरम्य वातावरण में कैमरा एवं मोबाइल कैमरे के माध्यम से अनेक सुंदर फोटोज लिये गए. महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता झंवर के मार्गदर्शन में प्रा. सचिन हजारे, मार्गदर्शक के रुप में प्रा. भुपेन्द्र जयस्वाल ने आयोजन बाबत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अवसर पर प्रा. स्नेहल विधले आदि उपस्थित थे.

Back to top button