अमरावतीमहाराष्ट्र

पी. आर. पाटिल आयुर्वेद कॉलेज ने गोपालपुर व पिंपरी गांव लिया दत्तक

ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवा देने के साथ विभिन्न योजना की दी जाएगी जानकारी

* कॉलेज का हर विद्यार्थी पांच परिवार की जिम्मेदारी संभालेगा
अमरावती /दि.1– पीआर पोटे पाटिल आयुर्वेद कॉलेज, ग्राम गोपालपुर, पिंपरी के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी योजना लागू करने हेतु पी. आर. पाटिल आयुर्वेद महाविद्यालय को दत्तक दिया गया. यह योजना का शुभारंभ गोपालपुर और पिंपरी ग्राम पंचायत की सरपंच कल्पना वानखडे के हाथों पी. आर. पोटे आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्यामसुंदर भूतड़ा की अध्यक्षता में प्रा. डॉ. सोनाली ठाकरे, डॉ. भारती बिरे, डॉ. स्वाति सावरकर, डॉ. अंकुश मानकर, अजिंक्य माहुरे व ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
अपने मार्गदर्शन में डॉ. श्याम भूतडा ने कहा कि, अपने गांव में आयुर्वेद द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सर्वेक्षण करेंगे तथा उन्हें प्रत्येकी पांच घर एक विद्यार्थी दिया है, ऐसी यह योजना है. संबंधित परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी उसी विद्यार्थी की रहेगी. सरकार की तरफ से आने वाली स्वास्थ्य की नई योजनाबाबत जानकारी देना यह विद्यार्थी का काम रहेगा. इस अवसर पर पी. आर. पोटे आयुर्वेद कॉलेज व आयुष्यमान आरोग्य मंदिर रेवसा के समन्वय से गोपालपुर की जनता को उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कटिबद्ध रहने का वादा समस्त ग्रामवासियों को दिया गया. कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने गांव के सभी परिवार का सर्वेक्षण किया. संचालन डॉ. सोनाली ठाकरे ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. स्वाति सावरकर ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थी, स्टाफ व आशा स्वयंसेविका संगीता थोरात, अंगणवाडी सेविका मेघाताई वडे, साहिका छायाताई थोरात उपस्थित थे. कॉलेज की टीम व ग्रामवासियों ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button