अमरावतीमहाराष्ट्र

पी. आर. पोटे कॉलेज और फार्मसी महाविद्यालय भारत कॉन-2025 में अव्वल

5 जिलों से 108 महाविद्यालयों का सहभाग

अमरावती /दि.1– अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन की तरफ से गत 22 फरवरी को भारत कॉन-2025 का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा के लिए 5 जिलों से 108 महाविद्यालय शामिल हुए थे. इसमें से 40 स्पर्धकों का चयन पिचिंग के लिए किया गया था. उनमें से 5 स्पर्धकों का चयन स्टार्टअप आयडिया स्पर्धा के लिए किया गया. इस स्पर्धा में पीआर पोटे कॉलेज ऑफ फॉर्मसी अमरावती के बी-फार्म अंतिम वर्ष के वेदांत दुधे, वैष्णवी देवधर और देवश्री बनसरे नामक विद्यार्थियों ने भारत कॉन 2025 में अपनी स्टार्टअप संकल्पना प्रस्तुत की. इस स्पर्धा में महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ.
इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में स्टार्टअप प्रकल्पों में स्थान प्राप्त करने वाली पीआर पोटे कॉलेज ऑफ फॉर्मसी अमरावती यह एकमात्र शिक्षा संस्था है. इस कार्यक्रम में अमरावती के जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा, उद्योजक पोद्दार, सीयाराम सिल्क मिल लिमिटेड की श्रीमती राशि, दीक्षित, विख्यात फिल्म प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा आदि उपस्थित थे. पीआर पोटे कॉलेज द्वारा प्रस्तुत किया गया स्टार्टअप एझाक्यूअर हर्बल स्प्रे यह आईडीया उपस्थित मान्यवर व निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया गया. संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दिप्ती रुईकर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों की सफलता पर अभिनंदन किया है.

Back to top button