अमरावती/दि.22– स्थानीय पी.आर. पोटे इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में नेत्रदीपक सफलता हासिल की है. इस वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट उत्कृष्ट लगा. इस बार 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक एवं 10 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
सीबीएसई बोर्ड दिल्ली मार्फत ली गई 12 वीं की परीक्षा में स्कूल की गुणवत्ता सूची के विद्यार्थियों में आयुष चरडे 95.60%, दिव्या पारवाणी 95 प्र.श., रिया केडिया 92 प्र.श., स्वप्नील कापसे 91.40 प्र.श. अंक प्राप्त किये. वहीं सिया झंझाड ने 89.40 प्रतिशत, रेवती खवले 89.20 प्रतिशत, अनुज निमकर 89, मंथन भाकरे 86.20, देव हरवाणी 85.40, जय उघडे 85, ओम काशीकर 84.80, श्रवण काले 83.20, तुषार मोझरे 82, आयुष पाडेकर ने 81.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
इस अवसर पर पी.आर. पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टी. के अध्यक्ष प्रवीण पोटे, संस्था उपाध्यक्ष श्रेयसकुमार पोटो, प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, स्कूल के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उप प्राचार्या सोनल निस्ताने ने विद्यार्थिकों की सफलता पर गौरव किया व भावी शैक्षणिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व पी.आर. पोटे पाटील स्कूल एंड जुनिअर कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों को दिया है.