अमरावती

पी.आर. पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय ने मनाया कृषी दिन

कृषिदिंडी व पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/दि.5 – डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्नित पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्बारा स्व. वसंतराव नाईक जयंती पर्व पर कृषि दिन व पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव लाजुरकर, उपप्राचार्य नितेश चौधरी के हस्ते पूर्व कृषिमंत्री स्व. वसंतरावजी नाईक की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुुरुआत की गई. पश्चात महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के हस्ते विविध प्रजाति के पौधे लगाये गये. इस पौधा रोपण कार्यक्रम में आम, कडू बादाम, पिपल के पौधों का रोपण किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. वैभव लाजुरकर ने कृषि संजीवनी सप्ताह का महत्व समझाकर स्व. वसंतरावजी नाईक की जीवनी पर प्रकाश डाला. कृषी दिन पर्व पर महाविद्यालय के कर्मचारियों ने किसानों के खेती पर जाकर उन्हें मार्गदर्शन किया.
कृषि दिन पर्व पर सातवे सत्र के छात्रों ने किसानों के खेतों में जाकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. गांव के स्कूल मेें कृषि दिंडी निकालकर व पौधा रोपण अभियान चलाकर कृषि दिन मनाया गया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन महाविद्यालय की छात्रा गायत्री काले ने किया. ऋतुजा राऊत, कल्याणी चौधरी, अभय दहिकार, प्रनुजा खटके, सलोनी थोरात, समीक्षा बागडे, प्रशिक चिचखेडे आदि ने स्व. वसंतराव नाईक के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं छात्रों द्बारा किसानों के जीवनी पर अभिनीत नाट्य पर प्रस्तुती दी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button