अमरावती -/दि.9 स्थानीय पी.आर. पोटे इंटरनैशनल स्कूल में क्रांति दिवस हर्षोउल्हास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.आर. पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ. डी.टी. इंगोले ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर प्रफुल कचवे (शिक्षा अधिकारी माध्यमिक), डॉ. रुईकर मैडम (प्राचार्या, पी.आर. पोटे कॉलेज ऑफ फार्मसी), डॉ. लाजुरकर (प्राचार्य, पी.आर. पोटे कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर), डॉ. भुतडा (प्राचार्य, पी.आर. पोटे पाटील आयुर्वेदिक कॉलेज) तथा पी.आर. पोटे इंटरनैशनल इंटरनैशनल स्कूल के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उप प्राचार्या सोनल निस्ताने उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व क्रांतिकारियों की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की गई.
कार्यक्रम की शुरुआत में शाला के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उसके पश्चात कक्षा 10वीं के छात्र अमेया इखार, कक्षा 9वीं की छात्रा हेमांगी भुजाडे ने क्रांति दिन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किया. वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. डी.टी. इंगोले ने देश को स्वतंत्रता किस प्रकार मिली और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा डॉ. रुईकर मैडम ने विद्यार्थियों से राष्ट्रप्रेम की भावना अपने मन में आत्मसात की जाने का आवाहन किया. प्राचार्य सचिन दुर्गे ने सभी को क्रांति दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन संस्कार मोहोड ने किया तथा आभार छात्रा अनघा जॉय ने माना. कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे. क्रांति दिन के उपलक्ष्य में शालेय विद्यार्थियों के लिए रैली का भी आयोजन किया गया था. रैली स्कूल परिसर से निकाली गई. रैली में नर्सरी से लेकर कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. सभी विद्यार्थियों ने क्रांतिकारियों की पोशाख धारन कर भारत माता की जय के नारे दिये.