अमरावती

पी.आर. पोटे कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता

विविध क्रीडा स्पर्धाओं में हासिल किये स्वर्ण, रजत, कास्य पदक

अमरावती -/दि.11  डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला द्बारा विविध अंतर महाविद्यालयीन क्रीडा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें पी.आर. पोटे कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध स्पर्धाओं में सहभाग लेकर स्वर्ण, रजत, कास्य पदक हासिल किये. 3 अगस्त को अंतर महाविद्यालयीन धनुर्विद्या स्पर्धा का आयोजन पी.आर. पोटे पाटील महाविद्यालय के मार्फत किया गया था. इस स्पर्धा में प्रथम वर्ष के छात्र यश वाडी, छात्रा धनश्री चांदणे ने रजत पदक हासिल किया. वहीं अंतर महाविद्यालयीन जलतरण क्रीड स्पर्धा में प्रथम वर्ष के छत्र प्रशिक चिचंखेडे, व द्बितीय वर्ष के छात्र सुखदेव माली ने कास्य व चतुर्थ वर्ष के छात्र साहिल काले ने रजत व कास्य पदक हासिल किया.
5 अगस्त को डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला, यहां आंतर महाविद्यलयीन, बैंडमिंटन स्पर्धा में चतुर्थ वर्ष के छात्र अभिषेक मोरे, प्रथमेश घुर्डे, धु्रव कांबे, प्रियांशू कटकवा व पार्थ बांडे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. अभिषेक मोरे की नियुक्त बैंडमिंटन के कप्तान पद पर की गई. क्रीडा स्पर्धा में विजेता विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय पी.आर. पोटे पाटील शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव लाजूरकर, उप प्राचार्य नितेश चौधरी तथा सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया. सभी सफलता प्राप्त खिलाडियों का संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील, उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे, संचालक डी.टी. इंगोले ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button