अमरावती

पी.आर. पोटे पाटील एज्युकेशन ग्रुप में न्यू एज्युकेशन पॉलिसी पर कार्यशाला

प्र. कुलगुरु डॉ. चौबे के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.2 – स्थानीय पी.आर. पोटे पाटील अभियांत्रिकी महाविद्यालय में चॉईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम व न्यू एज्युकेशन पॉलिसी 2020 विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एचवीपीएम के अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत मराठे ने छात्रों को चॉईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टिम विषय पर मार्गदर्शन किया.
अमरावती विद्यापीठ द्बारा आगामी सत्र से चॉईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टिम लागू करने का निर्णय लिया है. विद्यापीठ संलग्नित सभी महाविद्यालयों मेें सीबीसीएस पैटन लागू करने के निर्देश दिये गये है. इस पैटन से छात्रों को अपने पसंद का अभ्यासक्रम चुनने की आझादी है. पारंपारिक अंक पद्धति से अधिक सरल ग्रेडिंग पद्धति अनुसार अभ्यासक्रमों का मूल्यमापन इस पैटन से किया जाएंगा. जिसकी जानकारी देने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. विभिन्न मान्यवरों ने कार्यशाला में न्यू एज्युकेशन पॉलिसी पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. मोहम्मद जुहेर, अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख डॉ. सचिन सराफ, प्रा. निलेश भोपले, प्रा. अनुप चिटकेश्वर, प्रा. सुबोधकुमार ढोके, प्रा. अब्दूल रहेमान, प्रा. सुहास पवार, प्रा. मनिष देशमुख, प्रा. चेतन बिडवाईक, सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button