अमरावती/दि.21 –स्थानीय पी.आर. पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय यहां 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व्दारा सुबह 8 बजे महापारायण सभागृह में किया गया था. इस अवसर पर योग शिक्षक पराग दफ्फर ने मार्गदर्शन किया तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को योगा का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में अन्य संस्थाओं व विद्यालयों ने भी सहभाग लिया. जिसमें पी.आर.पोटे पाटिल आयुर्वेद महाविद्यालय व अस्पताल, पी.आर.पोटे फार्मसी महाविद्यालय, पी.आर.पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय, पी.आर.पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल, आर्किटेक्चर महाविद्यालय डी.एड. महाविद्यालय का समावेश रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवल व धन्वंतरी पूजन से की गई. कार्यक्रम का संचालक डॉ. दिलीप चरहाटे ने किया तथा प्रास्ताविक डॉ. सोनाली इंगले ने रखा व आभार प्रा. श्रीधर मेंढे ने माना. कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ. झुहेर व सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. श्याम भुतडा, डॉ. झंवर, प्रा. चौधरी, प्रा. देशमुख, प्रा. दुर्गे, अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख कुलट, डॉ. कावलकर, किशोर देशमुख, प्रा. अमित घाडगे, प्रा. सोलव, प्रा. प्रसाद देशमुख, राजीव राजस व सभी प्राध्यापक, विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रा. गौरी देशपांडे, प्रा. ठाकरे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. श्रीधर मेंढे ने अथक प्रयास किए.