अमरावती

पिस्तौल की तस्करी करने वाले पाचौरी के दो गिरफ्तार

6 जिंदा कारतुस सहित 3 देसी पिस्तौल जब्त

बुलढाणा/ दि.10 – जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के पाचौरी से देसी पिस्तौलों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 8 दिसंबर की रात वसाडी से हिरासत में लिया. आरोपियों के पास से 3 देसी कट्टों के साथ 6 जिंदा कारतुस जब्त किये गए.
बता दें कि, पुलिस अधिक्षक अरविंद चावरिया ने जिले में अवैध हथ्यिारों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मुहिम छेड दी है. इसके लिए स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक बलिराम गीते को कार्रवाई के आदेश दिये गए है. 8 दिसंबर को मध्यप्रदेश के पाचौरी से दो लोग देसी पिस्तौल बिक्री के लिए संग्रामपुर तहसील के वसाडी में आने की पक्की खबर अपराध शाखा के निरीक्षक बलिराम गीते को मिली थी. इसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन किया. इस टीम ने वसाडी परिसर में रात के समय नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय बुर्‍हानपुर जिले के खकनार तहसील के पाचौरी में रहने वाले सिताराम भिलाले व हिरचंद भिलाले को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से तीन देशी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतुस व एक मोबाइल सहित 76 हजार 100 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अरविंद चावरिया, अपर पुलिस अधिक्षक श्रवण दत्त, बजरंग बनसोडे व बलिराम गीते के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अमित जाधव, निलेश शेलके, श्रीकांत जिंदमवार, सुधाकर काले, जयंत बोचे के अलावा सोनाला पुलिस थाने के एपीआई श्रीधर गुट्टे, पुलिस उपनिरीक्षक दिपक सोलंके, सैय्यद मोईनोद्दीन ने की.

Back to top button