अमरावती

शिंगणापुर से निकली पदयात्रा का समापन दारापुर में

पदयात्रा में सैकडों कार्यकर्ता शामिल हुए थे

दर्यापुर/ दि. 12- स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होेने पर कांग्रेस ने 11 अगस्त को आजादी गौरव पदयात्रा निकाली. तहसील के शिंगणापुर में प्रारंभ इस पदयात्रा में पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखेडे, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले के नेतृत्व में सैकडो कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस पदयात्रा से दर्यापुर तहसील में देशभक्ति का माहौल निर्माण हुआ था. पदयात्रा के दौरान ग्रामवासियों में संवाद स्थापित किया गया.
शिंगणापुर से निकली इस पदयात्रा का समापन तहसील के दारापुर में हुआ. समापन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया गया. पदयात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी हाथों में तिरंगा लेकर सहभागी हुए थे. इस पदयात्रा में बालासाहेब हिंगणीकर, प्रकाश कालबांडे, हरिभाउ मोहोड, भैयासाहब मेटकर, संजूभाउ वानखडे, अनंत साबले, संजय बेलोकार, ईश्वर बुंदेले, विनोद पवार, प्रमोद दालू, प्रदीप देशमुख, अनिल भारसाकले, अभिजीत देवके,साहबराव जी भदे, अमोल देशमुख, अमोल धर्माले, अनिल बागडे, जम्मू पठान, राजिकभाई, मनोज बोरेकर, मधु कोकाटे, बालाभाउ गुहे, सिकंदरभाई, अमोल जाधव, शिवाजी देशमुख, शशांक धर्माले, दत्ता कुंभारकर, वसीमभाई, पवन पाचपोर, जुबेरभाई, सुनील पाटिल गावंडे, नितेश वानखडे, बब्बूभाई, दिलीप गवई, दिलीपभाई चव्हाण, प्रकाश चव्हाण, रामेश्वर तांडेकर, असलम मंसूरी,सै. रफीक, रितेश देशमुख, रोहित जामनिक, इरफान इनामदार, अरूण डीके, नाना धाबे, राजेश पाटिल कराले, मुमताज देशमुख, दिवाकर देशमुख, ऋग्वेद सरोदे, सागर काले, निखिल कोकाटे, सागर देशमुख, प्रतीक बोचे सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

 

Back to top button