
अमरावती/ दि. 24-भविष्य में आनेवाली पीढी को भी भारतीय संस्कृति व आस्था का परिचय हो तथा उनका इस ओर रूझान बढे. इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर शहर के प्रतिष्ठित पडिया परिवार के पांच भाइयों ने बहन, दामाद ने बहन, दामाद के साथ सपरिवार प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई. इस अवसर पर पडिया परिवार के भरत, योगेश, नलीन, अनिल, भूषण पडिया के साथ परिवार की महिलाएं वंदना, दक्षा, चारूलता योगिनी, पडिया परिवार बहू की ईश्वरी आकाश पडिया ने आस्था की डुबकी लगाई. आकाश, वैभव, रोहन, चिंतन के साथ पडिया परिवार की बेटी प्रीति एवं दामाद विजय मामतोरा (मुंबई) एं उनकी सुपुत्री रीचा एवं कृष्णा साथ भक्ति एवं तन्मय गणेडीवाल (अमरावती) ने भी आस्था के साथ इस पर्व में भाग लिया. सहपरिवार आस्था के इस पर्व में सहभागी होने तथा एक साथ परिवार के मिलने पर अंतरिक आनंद की अनुभूति होने की बात पडिया परिवार ने कही. विशेषकर प्रयागराज में स्थानीय सरकार, प्रशासन द्बारा की गई व्यवस्था को भी उन्होंने सराहा तथा आयोजन की भूरि- भूरि प्रशंसा की.