योग विभाग के वेंकटेश नेरकर को पद्मश्री ने किया सम्मानित
कराटे प्रतियोगिता में श्री हव्याप्र मंडल को स्वर्णिम सफलता
अमरावती/दि.13- श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के योग विभाग के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र वेंकटेश नेरकर ने हाल ही में जलगांव के श्री छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेहरू युवा केंद्र गेम्स स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक के विजेता बने.
छत्रपति संभाजी नगर में आयोजित महत्वपूर्ण ब्लैक बेल्ट, मार्शल आर्ट कुंग-यू कराटे प्रतियोगिता में वेंकटेश ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी जीता है. अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में वेंकटेश ने दिल्ली, ग्वालियर, रत्नागिरी, पुणे, ठाणे, कोल्हापुर, नागपुर और अन्य शहरों के प्रतियोगियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता. व्यंकटेश ने अपनी सफलता का श्रेय मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रमेशपंत गडबेले, उपाध्यक्ष डॉ.श्रीकांत चेंडके, सचिव प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके, प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, योग विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील लबाड़े को दे रहे हैं. वेंकटेश की स्वर्णिम सफलता पर मंडल के सभी प्रोफेसर, कोच और छात्र, खिलाड़ी बधाई दे रहे हैं।