पद्मश्री शंकरबाबा पापडकर पीडब्लूडी के लिए करेगें नुक्कड सभा
अमरावती /दि.03– पर्सन विथ डिसेबल यानी पीडब्ल्यूडी की ओर से दिव्यांग मतदान बढाने के लिए विभिन्न उपक्रम चलाया जा रहा है. कल मंगलवार को पीड्ब्ल्यूडी के अधिकारियो ने अनाथों के नाथ शंकरबाबा से इस विषय पर मुलाकात करने पर बाबा ने दिव्यांगो के बीच मतदान का प्रतिशत बढाने को लेकर नुक्कड सभा आयोजित करने की सलाह देने के साथ ही इन सभाओं में पहुंचने का आश्वासन दिया.
पीडब्ल्यूडी सहायक नोडल अधिकारी पंकज मुदगल व नीरज तिवारी ने वझ्झर जाकर पद्मश्री शंकरबाबा पापडकर से भेंट की. भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनसुार जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी अमरावती ने पीडब्ल्यूडी ने(person with disable ) के लिए स्वतंत्र नोडल अधिकारी के रुप मेें जया राऊत उपायुक्त जाती जांच समिती अमरावती की नियुक्ती की गई है. उनके मार्ग दर्शन में संपूर्ण जिले में पीडब्ल्यूडी अंतर्गत विविध प्रकार के उपक्रम चलाकर दिव्यांग मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए कार्य किए जा रहे है. उसके ही एक भाग के चलते अपने जिले में अनाथों के नाथ के रुप में पहचाने जाने वाले पद्मश्री शंकरबाबा पापडकर से पीडब्ल्यूडी सहायक नोडल अधिकारी पंकज मुदगल व निरज तिवारी ने 2 मार्च को भेंट कर व दिव्यांगों मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए पीडब्ल्यूडी अमरावती व्दारा चलाई जाने वाली मुहिम में सहभागी होने का आवाहन किया. इस समय बाबा ने पंकज मुदगल ने पीडब्ल्यूडी अंतर्गत अमरावती जिले में किस तरह उपक्रम चलाया जा रहा है. क्या-क्या कार्य कर रहे है व आगे हमारा उद्देश्य क्या है. इस बारे में पुरी जानकारी दी तथा बाबा को कार्यक्रम में सहकार्य मांगा. बाबा ने अपने इस राष्ट्रीय कार्य में सहकार्य करने का आश्वासन पंकज मुदगल व निजर तिवारी को दिया. इसी तरह पीडब्ल्यूडी की ओर से एक नुक्कड कार्यक्रम आयोजित किया जाए इस कार्यक्रम में मैं जरुर उपस्थित रहुंगा व सभी दिव्यांगों को मतदान करने के लिए आवाहन करेगें. ऐसी भी सलाह बाबा ने दी. कार्यक्रम जल्द से जल्द नियोजित करने की बात कहीं.