अमरावती/दि.26-अनाथों के मसीहा पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर का साक्षात्कार शुक्रवार 27 दिसंबर को सह्याद्री चैनल पर आयोजित किया है. निवेदक नितिन भट उनसे संवाद करेंगे. 27 को दोपहर 12 बजे दूरदर्शन के सह्याद्री चैनल पर यह कार्यक्रम प्रसारित होगा. कार्यक्रम में अमरावती के एंकर व गजलकार नितिन भट शंकरबाबा से संवाद करेंगे. हैला सह्याद्री इस कार्यक्रम द्वारा समाजसेवा से क्रांति इस विषय पर संवाद किया जाएगा. अमरावती जिले के अचलपुर तहसील के वझ्झर में स्व. अंबादासपंत वैद्य सेवाश्रम से शंकरबाबा द्वारा किए जा रहे अलौकिक कार्य की जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को देखने मिलेगी. नागपुर दूरदर्शन ने इस कार्यक्रम की निर्मिती की है तथा संकल्पना रचना पोपटकर-गजभिये की है.